Learn about Erectile dysfunction from
Best Sexologist Dr. Sunil Patidar
Erectile dysfunction
इरेक्टाइल डिसफंक्शन
स्तंभन दोष (Erectile dysfunction) क्या है ? इरेक्टाइल डिस्फंक्शन, कोई बहुत बड़ी परेशानी नहीं है, ED मैं बेसिकली तीन चीजें होती है-
1.इरेक्शन ना हो पाना |
2. इरेक्शन को होल्ड करके ना रख पाना |
3. डिज़ायर ही ना हो पाना |
तो ये तीन तरह की परेशानी में से कोई भी परेसानी आपको होती है तो वो ED की कैटगरी में आती है। अब ये मान के चले की 10 में से किसी एक व्यक्ति को ED की परेशानी जरूर होती है। ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जिसे जिंदगी में कभी भी ED की परेशानी ना हुई हो। तो अगर आप erectile dysfunction से जूझ रहे हैं तो टेंशन मत लीजिये। ये कोई बहुत बड़ी समस्या नहीं है। अब सवाल उठता है कि अगर आपको उसका ट्रीटमेंट करना है तो किन बातों का आपको ध्यान रखना चाहिए? समझना जरूरी है कि ED के लिए बहुत सारे कारण
होते हैं।
अगर आपको लगता है की मेरा इरेक्शन नहीं हो पा रहा है या मैं ज्यादा देर तक इरेक्शन को कंट्रोल करके नहीं रख पा रहा हूँ। डिज़ायर खत्म हो गई है और मैं किसी डॉक्टर को दिखा देता हूँ, कोई विडिओ देख लेता हूँ। यह काम बिल्कुल भी ना करें। अगर आप वास्तव में कम से कम समय में ED की प्रॉब्लम से छुटकारा चाहते हैं, तो गुप्तरोग डॉक्टर के बिना परामर्श किये कोई भी दवा न ले। किसी के बहकावे में आके कुछ भी दवाई लेने से आपकी परेशानी और
बढ़ सकती है। क्योकि हमें ED के पीछे के कारणों के बारे में पता ही नहीं होता। इसी वजह से लोगों को दवाई खाने के बाद भी इम्प्रूवमेंट नहीं आता।
ED के कौन कौन से कारण हैं? पहला कारण है, बहुत ज्यादा सेक्शुअलइंटरकोर्स या ओवर मस्टरबैशन
दूसरा कारण खून का सही से सप्लाई न होना, तीसरा कारण टेस्टोस्टेरोनहार्मोन अच्छा नहीं है तो कभी ना कभी आपको इरेक्टाइलडिसफंक्शन की परेशानी जरूर होगी। खासकर अगर इलेक्शन हो जाएगा तो इलेक्शनहोल्ड करने में परेशानी होगी या फिर सेक्शुअलडिज़ायर धीरे धीरे कम होती जाएगी।
चौथा बड़ा कारण, नसों में परेशानी है। यानी नर्व और मसल के बीच का जो कोर्डिनेशन है , वो किसी कारण से डिस्टर्ब हैं, तो आपको ED की परेशानी जरूर हो सकती है।
इसके अलावा किसी बिमारी की वजह से वीकनेस है या न्यूट्रिशन में कमी की वजह से वीकनेस है या शरीर में किसी और तरह की परेशानी है, जिसकी वजह से वीकनेस आ रही है तो ED की परेशानी हो सकती है। डाइअबीटीज़ या हाइपरटेंशन की दिक्कत है तो ऐसी कुछ डिसीसेस के अंदर भी ED की परेशानी हो सकती है,अगर बीपी की दवा को ज्यादा लम्बे समय तक खा रहे हैं , या अगर शुगरअनकंट्रोल्ड है और आप ज्यादा ही दवाईयां खा रहे है उसके बाद भी शुगरकंट्रोल में नहीं आ रही है,तो ईडी की परेशानियां हो सकती है।
अगर आप अपने वजन को कम करने की दवाई खा रहे है | अपनी डाइट के ऊपर ध्यान नहीं दे रहा है, एक्सरसाइज प्रॉपर्ली नहीं कर रहे हैं, ईडी की परेशानी आपको हो सकती है,अगर आप थाइरोइड संबंधित दवाइयां खा रहे हैं या शुगर संबंधित दवाइयां खा रहे हैं या कोई और हार्मोनडिसऔर्डर संबंधित दवाइयां खा रहे हैं, तो भी ईडी की परेशानी हो सकती है,इसके अलावा अगर नींद की दवाइयां आप खाते हैं तो ईडी की समस्या हो सकती है। अगर आप अन्तिअलेर्जिक
दवाए ज्यादा लेते हैं, एंटीबायोटिक्स लेते हैं , तो इनको खाने के बाद नींद सी आती है और बॉडी कुछ टाइम के लिए रिलैक्स हो जाती है| इस वजह से भी ED की परेशानी हो सकती है।
अगर कुछ साइकोलॉजिकल ड्रग्स खा रहे हैं ,डिप्रेशन के लिए, ऐंगज़ाइइटी के लिए, या नींद लाने के लिए, इन्सोम्निया के लिए तो उसकी वजह से भी आपको ईडी की समस्या हो सकती है। इसके अलावा अगर हम हैबिट्स की बात करें तो अगर आप स्मोकिंग कुछ ज्यादा ही करते है| 100% आपको ED की दिक्कत कभी ना कभी जरूर होगी,अगर होगी तो बहुत समय लगेगा, आपको रिकवर होने में। अगर अल्कोहल लेते है तो कहीं ना कहीं आपको ED की समस्या रह सकती है।
अब आते है ट्रीटमेंट पर कि क्याहोमियोपैथी में ट्रीटमेंट मौजूद है?
तो हाँ, बिल्कुल मौजूद है|
लैक ऑफ ब्लड सप्लाई हो गयी, चोट लगने की वजह से इरेक्टाइलडिसफंक्शन हो जाता है तो ऐसे में फर्स्टऐंडमोस्टइम्पोर्टेन्ट मेडिसन है ,अर्निका मोंताना अगर चोट लगने के बाद इरेक्टाइलडिस्फंक्शन होता है, हालाकि ये 10% केसेस में ही देखा जाता है। किसी दोस्त यार ने मस्ती मजाक में मार दिया, या किसी भी तरह से हमे चोट लग गई। बाइक पर चल रहे थे, कहीं हम ने ब्रेक मारा, उसकी वजह से चोट लग गयी तो अक्सर उस वजह से ही इरेक्टाइलडिसफंक्शन हो जाता है,अगर ऐसा है तो, अर्निकामोनटाना - 200 दिन में दो बार के हिसाब से लीजिये, लगभग एक महीना कंटिन्यू करिए, आपको इम्प्रूवमेंट जरूर आएगा | सेक्शुअलइंटरकोर्स, कुछ ज्यादा ही सेक्शुअलइंटरकोर्स, में आप लगे रहते हैं या फिर आपकी फ्रिक्वेन्सी जो इंटरकोर्स की, वो कहीं ना कही ज्यादा है,और उसके बाद अब ईडी की परेशानी हो रही है तो आवनसत्वा मेडिसिन का मदरटिंचर इस्तेमाल करिए,आप लगभग 20 ड्रॉप्स दवा दिन में तीन बार , आधे कप पानी के साथ लीजिये ,लगभग एक महीने तक कॉन्स्टेंट लीजिये।
सेक्शुअलइंटरकोर्स कुछ दिन के लिए बंद कर दीजिए अपनी डाइटएक्सरसाइज के ऊपर ध्यान दीजिए, आपको ED की परेशानी में इम्प्रूवमेंट जरूर आएगा।
अगला कारण यदि आप ओवर मास्टरबेशन
कर रहे हैं या फिर आपने ओवरमास्टरबेशन कभी अपनी जिंदगी में किया है और उसके बाद से ईडी की समस्या आपको हो गई है, सॉल्व नहीं हो रही है तो ऐसे में कैलेडियम सेनगुनुम मेडिसिन प्रयोग करे,
अगर आप कन्फर्म है की मेरे को ज़्यादा मास्टरबेशन करने के बाद से ईडी की दिक्कत हुई है या फिर मैं पहले करता था और अब मुझे, उसके बाद से ईडी की दिक्कत हल्की हल्की शुरू हुई है,और अब बढ़ती जा रही है तो बहुत अच्छी दवा है,कैलेडियम 200 , दिन में दो बार के हिसाब से लीजिये, रेग्युलरली लीजिए और एक महीने तक , आप उस समय मस्टरबैशन बिल्कुल बंद कर दीजिए, कंट्रोल करने की कोशिश करिए, डाइट एक्सर्साइज़ के ऊपर ध्यान दीजिए। आपको 100% जरूर इम्प्रूवमेंट आएगा ।
अब अगर हार्मोनलकॉज़ है यानी आपका टेस्टॉस्टोरोनहार्मोनकम है या फिर थाइरोइड संबंधी परेशानी है, आप इसकी कोई दवा खा रहे हैं, या डायबिटीज़ संबंधी प्रॉब्लम है? उसकी आप दवा खा रहे हैं या कुछ डिप्रेशन की परेशानी है? आप इन सबकी कुछ दवाईयां खा रहे हैं और ऐसी कंडीशन में आपको ED की समस्या है तो ऐसे में कोनियम मकलातुम मेडिसिन ली जानी चाहिए, ये मेडिसिन बढ़ते हुए एजिंगप्रोसेसकी वजह से होने वाली ED को सॉल्व करने की बहुत अच्छी मेडिसिन है। आपको जरूर इम्प्रूवमेंट देगी। कोनियममकलातुम 200 पोटेन्सी में , दिन में 2 बार अर्लीमॉर्निंग जरूर लीजिये | आप इसे एक महीने तक लेते हैं और अगर आप अपनी दवाइयों को कंट्रोल रख रहे हैं, एक्सरसाइज कर रहे हैं, डाइट का ध्यान दे रहे हैं, योग रेगुलरली कर रहे हैं तो हॉर्मोन्स रिलेटेड परेशानियों में भी इम्प्रूवमेंट आएगा और आपकी बाकी तकलीफों में, ईडी की प्रॉब्लम में खासकर जरूर इम्प्रूवमेंट आएगा।
यदि आपको भी ED की समस्या है तो जरूर एक बार आप किसी सेक्सोलॉजिस्ट की सलाह ले सकते हैं और इरेक्टाइलडिसफंक्शन के बारे में आपके और कुछ सवाल हो तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है | इसके अलावा भी कई और मेडिसिन है जो की आपके डॉक्टर , आपकी कंडीशन के अकॉर्डिंग, आप के सिम्प्टम के अकॉर्डिंग आपको बता सकते हैं। अगर आप हमारे साथ कंसल्टेशन लेना चाहते है, तो दिए गए नंबर पर कनेक्ट करके, आप अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं और अगर आप कोई भी बिमारी जैसे Premature Ejaculation
, इरेक्टाइलडिस्फंक्शन या इस तरीके की कोई और प्रॉब्लम का सामना कर रहे हैं| या किसी और बिमारी का सामना कर रहे हैं तो आप दिए गए नंबर पर कनेक्ट करके अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं, हमारे साथ कंसल्टेशन
ले सकते हैं | और हमसे मेडिसिन मंगवाने के लिए भी आप दिए गए नंबर्स तक कनेक्ट करके अपना अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।