Learn about Dhat Syndrome from
Best Sexologist Dr. Sunil Patidar
Dhat Syndrome
धात
धात क्या है ? धातुरोग क्या है ? धात सिंड्रोम क्या है ? जिरयानेमनी क्या है ? ये सब इसी के नाम हैं अलग अलग नाम हैं। इनमें से जो नाम आपको समझ में आए वैसे इसको समझिये ।
आपके लिंग से,सेक्स के एक्साइटमेंट के वक्त , जैसे कोई ब्लू फ़िल्म देखते वक्त, मस्टरबैशन का ख्याल आते वक्त, सेक्स के बारे में सोचते वक्त, किसी लड़की से फ़ोन पर बात करते वक्त,किसी लड़की को तस्वीरों में देखते वक्त, लिंग से चिपचिपा पानी आ सकता है, ये चिपचिपा पानी धात नहीं है, इसे भी लोग धात समझते हैं।
यहाँ ये समझिए, ये जो चिपचिपा पानी आपको बनता है, जैसे मुँह के अंदर सलाइवा बनती है, उसी तरह का ये पेनिस से निकलने वाला पानी है। जब आपका ख्याल थोड़ा भी सेक्स या औरत की तरफ है, चाहे वह मस्टरबैशन हो, पोर्न हो , या रियल सेक्स हो ,उस टाइम पे चिपचिपा पानी बनना बिल्कुल नार्मल प्रोसेस है। बिल्कुल ऐसे ही, जैसे जब आप भूखे होते हैं, आपके सामने, आपके पसंद का खाना आता है तो आपके मुँह में पानी बनने लगता है, इसी तरह वो पेनिस के अंदर बनने वाली राल है, पेनिस के अंदर बनने वाली सलाइवा है, याद रखें ये धात नहीं है , और इस धात से जो यह चिपचिपा पानी आता है, इससे न तो हड्डियाँ खराब होती है, ना मसल्स खराब होती है, ना दिमाग खराब होता है, न दिल खराब होता है, न सेक्स खराब होता है। हाँ, इससे आपकी साइकोलॉजी खराब होती है क्योंकि आप इससे डर जाते हैं , जो मैंने आपको पहले बताया, गलत इन्फॉर्मेशन की बजह से , और जो सदियों से आपको बताया गया की ये धात है , आपके दिमाग के अंदर ये बात बैठ गई है की ये धात है | अब इस डर की वजह से, आपके अंदर कई लक्षण पैदा हो सकते हैं। कमर में दर्द होना,पिंडलियों में दर्द होना, उलझन, चिड़चिड़ापन, बहम का पैदा हो जाना,डिगेशन का खराब हो जाना | आपकी मानसिक कमजोरी या परेशानियों की वजह से हो रहा है ना की चिपचिपे पानी की वजह से | तो ध्यान रखिये, ये धात नहीं है।
आपके लिंग से चिपचिपा दूध के रंग का, बिलकुल मिल्कीव्हाइट जैसे आपका सीमन होता है। इस तरह की चीज़ अगर बाहर निकलेगी, तब इसको धात बोला जाएगा।
बहुत बार उससे कई पेशेंट को लगता है कि उनका सीमन जो है यानी जो उनका वीर्य है , उसका नुकसान हो रहा है। वह गिर रहा है और उससे उनमें कमजोरी, थकान ये सब आ रही है । तो सबसे पहले तो ये समझना होगा कि बहुत ज्यादा ज़ोर, अगर हम लगाते हैं, यानी मोशन जाते समय अगर आप बहुत ज़ोर लगा रहे हैं , तो ऐसे में एब्डोमिनल प्रेशर के बढ़ने की वजह से प्रोस्टेटिकसिक्रीशन बाहर आना स्वाभाविक है,और उस समय कुछ इस तरह का चिपचिपा पदार्थ बाहर आ सकता है। अगर आप किसी पार्टनर से बात कर रहे हैं या आप कुछ सेक्शुअल सोच रहे हैं और आप मस्टरबैशन या सेक्स नहीं करते | तो भी प्रेकम के फॉर्म में इस तरह का चिपचिपा पदार्थ बाहर आ सकता है।
बहुत सारे दोस्त हमारे ऐसे भी हैं जिनको ये ज्यादा आता है यानी की उनको लगता है कि हमेशा कुछ ना कुछ गिर रहा है और फिर दिमाग लाइफ से हटके धात पे आके रुक जाता है। यानी की ये दिमाग पर बहुत ज्यादा इम्पेक्ट डालने लगती है| वहाँ पे ये धात सिंड्रोम बन जाती है | इसके कारण फिर शुरू हो जाती है थकान, शरीर टुटना, और भी अलग अलग समस्याए क्योंकि हमेशा, हम चिंता में रहते हैं। अगर ये बदबूदार है या बहुत ज्यादा निकल रहा है और कहीं ना कहीं आपको लगता है कि और भी कुछ सिम्प्टम है, पेशाब में जलन है या नीचे के हिस्से में परेशानी रहती है, दर्द भारीपन रहता है तो ये प्रोस्टेटग्लैंड का इन्फेक्शन भी हो सकता है । ये प्रोस्टटिटिस भी हो सकती है , इसके लिए आपको एक योग्य सेक्सोलॉजिस्ट से मिल के इसके बारे में चर्चा तो अवश्य करनी चाहिए।
दोस्तों धात की कंडीशन के अंदर,हमें जिन होम्योपैथिक मेडिसिन के काफी अच्छे रिज़ल्ट देखने को मिलते हैं। जो मैं अक्सर अपने मरीजों को प्रेस्क्रिब करता हु जिनके लगभग 100% रिजल्ट्स है , वो मैं आपको बताता हु तो जो पहली मेडिसिन है वो है :- एसिडफोसमदरटिंचर
एसिडफोसमदरटिंचर , अगर आप लेते है तो धात की जो कंडीशन है, जहाँ पे उसकी वजह से वीकनेस आ रही है ,तो आपको इसके काफी अच्छे रिज़ल्ट देखने को मिलेंगे। इसकी 20-20 बूंदे , आधे कप पानी में मिलाकर, सुबह ,दोपहर,और रात लेना है | आप देखेंगे की आपकी धात और चिपचिपे पानी की कंडीशन धीरे धीरे कम होने लगेगी |
याद रखे दोस्तों ,ठीक समय पर इलाज ना करने पर ये काफी लंबी चलती है। इनके बारे में बहुत बार बात कर पाना और लोगों से शेयर कर पाना या फिर एक सही डॉक्टर को इसके लिए ढूँढ पाना मुश्किल है।
मैं आशा करता हूँ जो हमने धात के बारे में बात की है और कब इसको बिमारी कहा जाए? इसके लक्षणों के बारे में आपसे बात की | उससे आपको ये समझ आया होगा की धात और प्रेकम, अलग अलग चीज़ है | प्रेकम बिल्कुल नैचुरल चीज़ है, उससे कोई नुकसान नहीं है, कोई परेशानी नहीं है, धात गिरना प्रॉब्लम हो सकती है। और अगर ये बहुत ज्यादा हो या इसमें कुछ पैथोलॉजिकल प्रॉब्लम्स हो, कोई बदबू है या हर समय गिर रही हो और आपको परेशान कर रही हो तो जरूर एक बार आप किसी सेक्सोलॉजिस्ट की सलाह ले सकते हैं । अगर आप कोई भी बिमारी जैसे premature Ejaculation, इरेक्टाइल डिस्फंक्शन या इस तरीके की कोई और प्रॉब्लम का सामना कर रहे हैं, तो आप दिए गए नंबर पर कनेक्ट करके अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं, हमारे साथ कंसल्टेशन ले सकते हैं |